Sunday, May 1, 2011

ब्लोगिंग का अब हर कदम देश व समाजहित में उठेगा तथा शर्मनाक भ्रष्टाचार मिटेगा...

आज दिल्ली के हिंदी भवन में देश भर के ब्लोगरों का सम्मलेन संपन्न हुआ जिसका सार यह है की हिंदी ब्लोगिंग के साहित्य,कविता,कहानिया तथा ब्लोगिंग के हर पोस्ट को अब देश व समाजहित से जोड़ना आज बहुत जरूरी हो गया है नहीं तो ब्लोगिंग की उपयोगिता समाप्त हो जाएगी और इस देश से शर्मनाक भ्रष्टाचार भी नहीं मिटेगा...इसलिए ज्यादातर ब्लोगरों ने तय किया की ब्लोगिंग का अब हर कदम व्यक्तिगत मुद्दों से हटकर देश व समाजहित में उठेगा तथा शर्मनाक भ्रष्टाचार जरूर मिटेगा ,कुल मिलाकर कहा जा सकता है की ये सम्मलेन ब्लोगिंग को एक नए मुकाम की ओर ले जाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा |

आप लोग भी महसूस कीजिये चित्रों की नजर से इस सम्मलेन की गुणवत्ता को...