Wednesday, April 6, 2011

5 अप्रेल 2011 का पावन दिन और अन्ना हजारे जी द्वारा आजादी की दूसरी लड़ाई का शंखनाद.....

5 अप्रेल 2011 का पावन दिन और अन्ना हजारे जी द्वारा आजादी की दूसरी लड़ाई का शंखनाद तथा दिल्ली के जंतर-मंतर समेत पूरे देश में आमरण अनसन के साथ ये साबित हो गया की ये देश गुलाम है सिर्फ अंग्रेजों के चेहरे और नाम बदल गये हैं....अब अंग्रेजों के नाम जनरल डायर की जगह सोनिया गाँधी,मनमोहन सिंह,प्रतिभा पाटिल,शरद पवार,मुकेश अम्बानी इत्यादि हो गये हैं...



अतः आपलोगों से आग्रह है की आपलोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पे आइये तथा आजादी की इस दूसरी लड़ाई में जान की बाजी लगाइये... 

इस आजादी की दूसरी लड़ाई का शंखनाद तस्वीरों की जुवानी...