Saturday, July 10, 2010

मिलिये आज के सच्चे इंसान और सही मायने में देश और इंसानियत कि रक्षा कर रहे IAS और IPS से मेरे नजर में ये आज के भगवान हैं ......


http://iri.org.in
भगवान किसे कहते हैं ? जवाब होगा सत्य,न्याय,देशभक्ति,इंसानियत और ईमानदारी कि रक्षा करने वाला ही भगवान है |

पिछले दिनों एक नेक व देशभक्त इन्सान श्री राम बंसल जी,जो एक जाने-माने ब्लोगर भी है तथा देश और समाज को हर हाल में बदलकर उसे सही राह पर लाने का प्रयास निडर होकर कर रहें हैं | इस नेक इन्सान को आज का भगत सिंह,खुदीराम बोश ,चंद्रशेखर  आजाद ,डॉ.राजेंद्र प्रसाद व महात्मा गाँधी कहा जा सकता  हैं |ऐसे लोग हमारे देश के हर गांव में हैं जिनको सिर्फ सुरक्षा पहुँचाने कि जरूरत है | बाकि का काम ये देशभक्त लोग न्यायसंगत व तर्कसंगत आधार पर खुद करने कि क्षमता रखते हैं | इनकी क्षमता पर भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों तथा उनके चमचों का वार डराने ,धमकाने व झूठे मुकदमों में फ़साने के रूप में नित्य होता रहता है और इनकी देश व समाज भक्ति कि परीक्षा भी नित्य होती रहती है |

ऐसी ही परीक्षा श्री राम बंसल जी कि पिछले दिनों उनके गांव में MLA के कुछ गुंडों ने ली और बंसल साहब ने इंसानियत के सहायता के रूप में ब्लॉग पर अपना दुःख लिखा
http://khandoi.blogspot.com/2010/06/blog-post_16.html 
औरhttp://hprdindia.org (honesty project  को  सहायता के लिए इ.मेल भी किया | 
हमने श्री बंसल साहब कि सहायता के लिए श्री सुनील कुमार जी IAS तथा श्री जसवीर सिंह जी IPS से इंसानियत कि सहायता के लिए गुहार लगाया ठीक उसी तरह जिस तरह एक देश भक्त इंसान दूसरे देशभक्त इंसान  व भगवान से सहायता कि गुहार लगाता है |





उपर्युक्त अधिकारी भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री आर.सी.लाहोटी जी के http://iri.org.in के संस्थापक सदस्य भी हैं और http://hprdindia.org (honesty project) के विचारों और उद्देश्यों को भी अपना उद्देश्य और लक्ष्य समझकर ह़र संभव सहायता व समर्थन सही मायने में   दे भी रहें हैं |

ऐसी ही सहायता व समर्थन के रूप में श्री सुनील जी और श्री जसवीर जी ने हमारे आग्रह पर श्री राम बंसल जी कि अभूतपूर्व सहायता कि जिससे गुंडों और इंसान (भगवान व राक्षस )के युद्ध में इंसान कि जीत हुयी | निश्चय ही यह जीत इंसानियत कि जीत है जिसके लिए सारा श्रेय श्री  सुनील जी(IAS),श्री जसवीर जी(IPS),श्री नीलेश जी (SSP बुलंदशहर)को जाता है |

इसके साथ ही हम IRI के सभी संस्थापक सदस्यों को भी इस महान उद्देश्यों वाली संस्था के गठन के लिए धन्यवाद देते हैं ,खासकर श्री लाहोटी जी को जिन्होंने इस देश में सत्य,न्याय,ईमानदारी तथा देश भक्ति के जज्बों को सुरक्षा देने व प्रोत्साहित करने का साहसिक प्रयास कि शुरुआत कि है | 


निश्चय कि ये लोग इन्सान के रूप में आज के भगवान हैं और ऐसे किसी भी व्यक्ति कि पूजा कि जानी चाहिए जो आज सत्य,न्याय,ईमानदारी और देशभक्ति कि रक्षा कर रहें हैं |


आप सभी से हमारा आग्रह है कि आप लोग ऐसे इन्सान के सम्मान में इस ब्लॉग पर अपनी टिपण्णी दर्ज करें तथा समाज में ऐसे लोगों के कार्यों कि चर्चा आम लोगों के बीच जरूर करें जिससे सत्य,न्याय,ईमानदारी,देशभक्ति और इंसानियत के लिए लड़ाई लड़ रहे लोगों को यह महसूस हो कि उनके साथ पूरे देश के इमानदार लोग उनकी सहायता में तत्पर हैं,जिससे ऐसे लड़ाई के जज्बों को मजबूत कर इस देश में सार्थक बदलाव लाया जा सके |

18 comments:

  1. आप सबके इस बेमिसाल और बहादुरी भरे ज़ज्बे को मेरा सलाम ,

    मैं तो हमेशा कहता हूँ की ये बुरे और शैतान लोग अच्छे लोगों की अनेकता का ही फायदा उठाते हैं ,जिस दिन सभी अच्छे और नेक लोग इन बुरी ताकतों के खिलाफ एक हो जायेंगे उस दिन इनका सफाया निश्चित है

    ReplyDelete
  2. @ MAHAK JI
    आपके विचार इतने अच्छे है फिर भी आप पहचान छुपाते है ,क्यों ? अच्छे विचार वाले लोगों को अपना पूरा प्रोफाइल(इ,मेल.फोन नंबर इत्यादि) नेट पे जरूर लिखना चाहिए जिससे अच्छे लोगों को एकजुट होने में मदद मिल सके | आशा है आप हमारे भावना को समझेंगे .....

    ReplyDelete
  3. @जय कुमार झा जी

    मेरी e-mail id है -

    mahakbhawani@gmail.com

    मेरा phone number है -

    9671288041

    और भी मेरे बारे में आपको कोई भी जानकारी चाहिए हो तो अवश्य बताएं , आपका और आप जैसे अच्छे लोगों का हमेशा स्वागत है

    जहाँ तक बात है अपने ब्लॉग profile में ये बातें ना डालने की तो मैं आपको बताना चाहूँगा की मैं इस blogging में नया हूँ और जब मैंने अपना ब्लॉग create किया था तब वो जल्दबाजी में create किया था , मुझे इसकी settings के बारे में इतना ज्ञान नहीं था , अभी मैंने आपका ब्लॉग profile देखा है जिसमें आपने अपना e-mail, phone no. और city का नाम दिया हुआ है , मैं भी आपकी तरह ही ये सब चीज़ें अपने profile में अभी उपलब्ध करवा रहा हूँ लेकिन phone number नहीं डालना चाहूँगा क्योंकि ब्लॉग पर ही मेरी बहुत बार बहुत से dirty elements से मुठभेड़ होती रहती है जो की एक तर्कपूर्ण debate करने की बजाये गाली-गलौज और अपशब्दों की भाषा ही समझते हैं ,अगर मैंने अपना phone number डाल दिया तो ऐसे elements को एक नया हथ्यार मिल जाएगा मुझे तंग करने का और अभी विद्यार्थी जीवन में होने के कारण मैं इतना समय नहीं दे सकता हूँ की वो elements फ़ोन पर मुझे गालियाँ दें और मैं उन्हें और ये कर्म चलता रहे क्योंकि ऐसे elements को तो कोई काम है नहीं और ना ही उन्हें किसी चीज़ की फ़िक्र है लेकिन मेरे लिए अपना career बनाने का ये ही समय है जिसे अगर मैंने अभी खो दिया तो ये वापस नहीं आने वाला

    आशा है आप समझेंगे

    ReplyDelete
  4. I am really grateful to S/Shree Jai Kumar Jha, Sunil Kumar (IAS), Jasvir Singh (IPS) and Neelesh Kumar (IPS) for the timely help for a judicious action by the local police.

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर काम कर रहे है जी

    ReplyDelete
  6. आपके जज्बे और तीनों अधिकारीयों को सलाम :)

    राम बंसल जी ने भी अपनी बात आप तक ब्लॉग के जरिये पहुंचाई और आप सभी की सहायता से उन गुंडों पर विजय पाई जा सकी इस घटना से ब्लोगिंग की ताकत का भी अहसास होता है |

    ReplyDelete
  7. इस अभियान में और भी लोगों ने भाग लिया है

    ReplyDelete
  8. @ डॉ.महेश सिन्हा जी
    इस अभियान या सच्चे,अच्छे,देशभक्त और इमानदार लोगों को सुरक्षा पहुँचाने में जिन लोगों ने अपना सहयोग किया है या कर रहे हैं ,उन सभी को हमारा सलाम,आप कृपा कर इस पोस्ट पर उनकी चर्चा करें जिससे ऐसे लोगों को तथा उनके नेक व साहसिक कार्यों को अन्य लोगों तक पहुँचाया जा सके | अगर आप ऐसा करेंगे तो हम आपके सदा आभारी रहेंगे !

    ReplyDelete
  9. पहली बार आपके ब्लॉग पर पहुंचा हूँ ... आपके और इन जैसे लोगों के जज्बे को सलाम करता हूँ ...
    हमराही हो गए हैं तो साथ साथ चलते रहेंगे .

    ReplyDelete
  10. Part 1of 4

    बहुत दिनों से एक विचार मेरे मन की गहराइयों में हिलोरे खा रहा था लेकिन उसे मूर्त रूप प्रदान करने के लिए आप सबका सहयोग चाहिए इसलिए उसे आप सबके समक्ष रखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था की पता नहीं कहीं वो असफल और अस्वीकार ना हो जाए लेकिन तभी ये विचार भी आया की बिना बताये तो स्वीकार होने से रहा इसलिए बताना ही सही होगा .

    दरअसल जब भी मैं इस देश की गलत व्यवस्था के बारे में कोई भी लेख पढता हूँ, स्वयं लिखता हूँ अथवा किसी से भी चर्चा होती है तो एक अफ़सोस मन में होता है बार-2 की सिर्फ इसके विरुद्ध बोल देने से या लिख देने से क्या ये गलत व्यवस्थाएं हट जायेंगी , अगर ऐसा होना होता तो कब का हो चुका होता , हम में से हर कोई वर्तमान भ्रष्ट system से दुखी है लेकिन कोई भी इससे बेहतर सिस्टम मतलब की इसका बेहतर विकल्प नहीं सुझाता ,बस आलोचना आलोचना और आलोचना और हमारा काम ख़त्म , फिर किया क्या जाए ,क्या राजनीति ज्वाइन कर ली जाए इसे ठीक करने के लिए ,इस पर आप में से ज़्यादातर का reaction होगा राजनीति !!! ना बाबा ना !(वैसे ही प्रकाश झा की फिल्म राजनीति ने जान का डर पैदा कर दिया है राजनीति में कदम रखने वालों के लिए ) वो तो बहुत बुरी जगहं है और बुरे लोगों के लिए ही बनी है , उसमें जाकर तो अच्छे लोग भी बुरे बन जाते हैं आदि आदि ,इस पर मेरा reaction कुछ और है आपको बाद में बताऊंगा लेकिन फिलहाल तो मैं आपको ऐसा कुछ भी करने को नहीं कह रहा हूँ जिसे की आप अपनी पारिवारिक या फिर अन्य किसी मजबूरी की वजह से ना कर पाएं, मैं सिर्फ अब केवल आलोचना करने की ब्लॉग्गिंग करने से एक step और आगे जाने की बात कर रहा हूँ आप सबसे

    ReplyDelete
  11. आप सबसे यही सहयोग चाहिए की आप सब इसके मेम्बर बनें,इसे follow करें और प्रत्येक प्रस्ताव के हक में या फिर उसके विरोध में अपने तर्क प्रस्तुत करें और अपना vote दें
    जो भी लोग इसके member बनेंगे केवल वे ही इस पर अपना प्रस्ताव पोस्ट के रूप में publish कर सकते हैं जबकि वोटिंग members और followers दोनों के द्वारा की जा सकती है . आप सबको एक बात और बताना चाहूँगा की किसी भी common blog में members अधिक से अधिक सिर्फ 100 व्यक्ति ही बन सकते हैं ,हाँ followers कितने भी बन सकते हैं
    तो ये था वो सहयोग जो की मुझे आपसे चाहिए ,
    मैं ये बिलकुल नहीं कह रहा हूँ की इसके बदले आप अपने-२ ब्लोग्स लिखना छोड़ दें और सिर्फ इस पर ही अपनी पोस्ट डालें , अपने-2 ब्लोग्स लिखना आप बिलकुल जारी रखें , मैं तो सिर्फ आपसे आपका थोडा सा समय और बौद्धिक शक्ति मांग रहा हूँ हमारे देश के लिए एक बेहतर सिस्टम और न्याय व्यवस्था का खाका तैयार करने के लिए


    1. डॉ. अनवर जमाल जी
    2. सुरेश चिपलूनकर जी
    3. सतीश सक्सेना जी
    4. डॉ .अयाज़ अहमद जी
    5. प्रवीण शाह जी
    6. शाहनवाज़ भाई
    7. जीशान जैदी जी
    8. पी.सी.गोदियाल जी
    9. जय कुमार झा जी
    10.मोहम्मद उमर कैरान्वी जी
    11.असलम कासमी जी
    12.राजीव तनेजा जी
    13.देव सूफी राम कुमार बंसल जी
    14.साजिद भाई
    15.महफूज़ अली जी
    16.नवीन प्रकाश जी
    17.रवि रतलामी जी
    18.फिरदौस खान जी
    19.दिव्या जी
    20.राजेंद्र जी
    21.गौरव अग्रवाल जी
    22.अमित शर्मा जी
    23.तारकेश्वर गिरी जी

    ( और भी कोई नाम अगर हो ओर मैं भूल गया हों तो मुझे please शमां करें ओर याद दिलाएं )

    मैं इस ब्लॉग जगत में नया हूँ और अभी सिर्फ इन bloggers को ही ठीक तरह से जानता हूँ ,हालांकि इनमें से भी बहुत से ऐसे होंगे जो की मुझे अच्छे से नहीं जानते लेकिन फिर भी मैं इन सबके पास अपना ये common blog का प्रस्ताव भेजूंगा
    common blog शुरू करने के लिए और आपको उसका member बनाने के लिए मुझे आप सबकी e -mail id चाहिए जिसे की ब्लॉग की settings में डालने के बाद आपकी e -mail ids पर इस common blog के member बनने सम्बन्धी एक verification message आएगा जिसे की yes करते ही आप इसके member बन जायेंगे
    प्रत्येक व्यक्ति member बनने के बाद इसका follower भी अवश्य बने ताकि किसी member के अपना प्रस्ताव इस पर डालते ही वो सभी members तक blog update के through पहुँच जाए ,अपनी हाँ अथवा ना बताने के लिए मुझे please जल्दी से जल्दी मेरी e -mail id पर मेल करें

    mahakbhawani@gmail.com

    ReplyDelete
  12. हमारे इस common blog में प्रत्येक प्रस्ताव एक हफ्ते के अंदर अंदर पास किया जायेगा , Monday को मैं या आप में से इच्छुक व्यक्ति अपना प्रस्ताव पोस्ट के रूप में डाले ,Thursday तक उसके Plus और Minus points पर debate होगी, Friday को वोटिंग होगी और फिर Satuday को votes की गणना और प्रस्ताव को पास या फिर reject किया जाएगा वोटिंग के जरिये आये हुए नतीजों से

    आप सब गणमान्य ब्लोग्गेर्स को अगर लगता है की ऐसे कई और ब्लोग्गेर्स हैं जिनके बौधिक कौशल और तर्कों की हमारे common ब्लॉग को बहुत आवश्यकता पड़ेगी तो मुझे उनका नाम और उनका ब्लॉग adress भी अवश्य मेल करें ,मैं इस प्रस्ताव को उनके पास भी अवश्य भेजूंगा .

    तो इसलिए आप सबसे एक बार फिर निवेदन है इसमें सहयोग करने के लिए ताकि आलोचना से आगे भी कुछ किया जा सके जो की हम सबको और ज्यादा आत्मिक शान्ति प्रदान करे
    इन्ही शब्दों के साथ विदा लेता हूँ

    जय हिंद

    महक

    ReplyDelete
  13. Democracy project..... AApka ye prayaas swagat yogya hai. Aap jiasa feel karte hain. Vaisi hi khusi mujhe bhi hui hai.

    ReplyDelete
  14. यह आपने बहुत अच्छा कार्य किया, अधिकतर लोग सहानुभूति में टिप्पणी देकर अपना कर्त्तव्य पूरा मान लेते हैं , आपने अपने ब्लाग के शीर्षक को सार्थक कर दिया ! मेरी हार्दिक शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  15. ऐसे प्रेरणाप्रद महानुभाव आज के समय में गूलर के फूल हो गये हैं। अच्छा लगा इनसे मिलकर। आभार।
    --------
    व्यायाम और सेक्स का आपसी सम्बंध?
    अब प्रिंटर मानव अंगों का भी निर्माण करेगा।

    ReplyDelete
  16. jai kumar jha ji aapki pahal achhi hai aur ise dekhkar josh bhee aya filhaaal aap www.cavstoday.blogspot.com par aane ke liye dhanyavaad usi ke jariye mai aapke vichaaron tak panhuch paya.aur inke samman me mera bhee ek salaam.
    naam- vivek mishra
    kaam- patrakaarita
    udeeshya- sahi ka sath,bure ka nash
    phone no.- 09582899818
    my persnol blog is-www.jungkalamki.blogspot.com

    ReplyDelete
  17. आपके और इन जैसे लोगों के जज्बे को सलाम करता हूँ ...

    ReplyDelete