Tuesday, March 23, 2010

कॉमनवेल्थ गेम या भ्रष्टाचार का गेम-------?

                                     
जिस तरह से कॉमनवेल्थ गेम को हर सरकारी विभाग में चाहे वह ४९ लाख से ५९ लाख तक के डी टी सी लो फ्लोर ऐ सी और नॉन ऐ सी बसों के खरीद क़ी,चाहे वह दिल्ली के पी डब्लू डी के फर्जी और घटिया प्रोजेक्ट क़ी ,डी टी  सी का किराया बढाकर आम लोगों को डी टी सी के भ्रष्टाचार क़ी मार सहने के लिए मजबूर करने क़ी ,मेट्रो रेल के फायदे में चलने के बाबजूद उसका किराया बढाकर जनता को सरकार द्वारा सेवा मुहैया के बदले धोखा क़ी और अब दिल्ली का अव्यावहारिक बजट जो जनता क़ी खुले आम जेब तलाशी है को भी कॉमनवेल्थ गेम को आधार बनाना / 

इन सब बातों पड़ विचार करने के बाद यह कहा जा सकता है क़ी यह  कॉमनवेल्थ गेम नहीं बल्कि भ्रष्टाचार  का गेम है क्या  ? ऐसे गेम का क्या फायदा जिसके वजह से आम लोगों को जिन्दा रहने के लिए पल पल मरने या अनैतिकता का सहारा लेना परे /गेम के अंग्रेजी शब्द का क्या अर्थ है,यह तो मुझे नहीं पता लेकिन इसके हिंदी शब्द खेल का अर्थ जो मैंने अपने शिक्षा काल में अपने श्रेष्ट गुरुजनों से सिखा था वह है -खेल,यानि मानवता को श्रेष्ट चरित्र के ओर ले जाकर समाज को चरित्रवान बनाना और सही राह पर चलते हुए अगर कोई हमसे खेल में जीत जाय तो अपनी हार स्वीकार करने के साथ- साथ जीतने वाले को सम्मान क़ी नजर से इसलिए देखना क़ी वह मुझसे सही मायने में आगे है / लेकिन आज खेल से इसका नाम गेम ज्यादा पोपुलर है और इसका कारण शायद इस बात को कहा जा सकता है क़ी खेल का आयोजन भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को फायदा पहुँचाने का एक मुख्य जरिया बनने के साथ -साथ आम लोगों को तबाह और बर्बाद करने का बहाना बन गया है /जरा सोचिये यह कॉमनवेल्थ गेम प्रोजेक्ट ७६७ करोड़ से १६७० करोड़ का कैसे हो गया ? इसकी जाँच सर्वोच्च न्यायालय के इमानदार जजों और देश के इमानदार समाजसेवको जैसे अन्ना हजारे ,किरण बेदी ,अरविन्द केजरीवाल इत्यादि के एक संयुक्त जाँच समिति द्वारा जरूर होनी चाहिए / भविष्य में ऐसे खेलों के आयोजन से पहले आम लोगों के हितों से सम्बंधित कारणों पर शोध कर उसे आम लोगों के विचारों और सुझावों से संतुलित किया जाना चाहिए ,जिससे आम लोगों को गेम का आयोजन सही मायने में गौरवान्वित करने का काम करे ना क़ी एक आफत क़ी तरह लगे / हम चाहते हैं क़ी इस गेम के बाद इससे जुड़े हर प्रोजेक्ट क़ी बारीकी से जाँच हो जिससे उन भ्रष्ट नेताओं ,इंजीनयरों और आधिकारियों के उस गेम का पता लगाया जा सके जिन्होंने इस गेम को अपने फायदे के गेम क़ी तरह इस्तेमाल  कर आम जनता के लिए इस गेम के मायने ही बदल कर रख दिया है /           

No comments:

Post a Comment